One Plus Nord CE 5G स्मार्टफोन मार्केट में हुआ लांच जाने फीचर्स प्राइस और रिव्यू – वनप्लस कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए एक बार फिर से मार्केट में अपना नया दमदार स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया है। अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप जरूर जानते होंगे कि वनप्लस कंपनी स्टार्टिंग से ही अपने यूजर के लिए प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट मे लांच करती रही है।
वनप्लस कंपनी ने एक बार फिर इंडिया में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन One Plus Nord CE 5G स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया है। आपको इस स्मार्टफोन में बहुत सारे बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में आपको गेमिंग खेलने के लिए बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ अच्छे कैमरा क्वालिटी भी दी गई है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में एक बेहतरीन प्रोसेसर भी दिया जा रहा है।
OnePlus Nord CE 5G का प्राइस और सेल डेट
अभी तक आप लोग जानते थे कि One plus ने अपना कोई भी मॉडल 25000 से नीचे स्टार्टिंग नहीं होती थी, लेकिन अब One plus ने जो अपना नया मॉडल लॉन्च किया है One plus Nord CE 5G जिसकी कीमत मार्केट में 22999 है। और जैसे-जैसे आप रैम और स्पेस बढ़ाते रहेंगे वैसे वैसे कीमत बढ़ती रहेगी। इस डिवाइस की ओपन सेल 16 जून को होगी।
Oneplus Nord CE 5G – डिस्प्ले
यह फोन आपके लिए लेकर आया है 6.43-inch Amoled डिस्प्ले जो की है फुल FHD फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ। इस डिस्प्ले मे resolution 1080×2400 pixels है जो की एंड्राइड मोबाइल के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है इस मोबाइल में वीडियो देखने का मजा ही बहुत अलग है।
One Plus Nord CE 5G – डिजाइन
इसकी बॉडी की बात करते हैं उसका वेट मात्र 170 g है। जिसका बैंक प्लास्टिक का बना हुआ है और प्लास्टिक फ्रेम से कवर्ड है यह देखने में बहुत ही ज्यादा पतला और आकर्षक है। इस फोन में मिडिल में 1 प्लस का लोगो दिया गया है और साइड में वॉल्यूम और पावर की दी गई है। इसमें आप ड्यूल सिम वो भी stand-by पर चला सकते हैं इसमें आप GSM/HSPA/LTE/5G सभी प्रकार के सिम यूज कर सकते हैं।
One Plus Nord CE 5G – कैमरा
OnePlus के फोन कैमरा के मामले में बहुत ही ज्यादा ऊपर हैं। आपको इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया जा रहा है। जिसमें से आपको इस फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और बाकी दो कमरे 8-2 मेगापिक्सल के है। लो नाइट हो या फिर डे लाइट इस मोबाइल के कैमरे के कुछ बात ही अलग है इन कैमरे की वीडियो क्वालिटी [email protected] है। इसमें फ्रंट में मेन स्क्रीन पर 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वो भी HDR मोड के साथ दिया गया है।
One Plus Nord CE 5G – प्लेटफॉर्म
आपको इस मॉडल में कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ यह मॉडल न्यू वर्जन Android 11, Oxygen os 11 के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें इन्होंने ऑक्टा कोर प्रोसेसर (2×2.2 GHz K 570) Snapdragon 750G 5G और GPU (Adeno 619) के साथ लॉन्च किया है। यह मॉडल तीन वेरिएंट 6GB/8GB/12GB रैम के साथ मौजूद है।
सबसे बड़ी बात यह है कि One plus ने अभी तक ओटीजी जैक ईयर फोन के लिए यूज़ किया था जिससे लोगों को बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती थी अब One plus ने ओटीजी जैक हटाकर 3.5 mm जैक यूज किया है, जिसमें अब आप लोगों को गेम या फिर बात करने में दिक्कत नहीं होगी आप नॉर्मल
One Plus Nord CE 5G – बैटरी और कनेक्टविटी
इस 5G फोन में बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है, और गेमिंग के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है। 4500 mAh की बैटरी वाला यह फोन फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। आप इस स्मार्टफोन की बैटरी हो मात्र 30 मिनट में 70% तक चार्ज कर सकते हैं। One plus CE 5G ke साथ आपको बॉक्स में एक टाइप C usb केबल मिलती है और इसके साथ एक अडोप्टर भी देखने को मिलता है।
निष्कर्ष
अगर आपके पास स्मार्टफोन खरीदने के लिए अच्छा बजट है तो आपके लिए One Plus Nord CE 5G स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प है। प्राइस के हिसाब से आपको इस स्मार्टफोन में वह सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं जो आपको इस स्मार्टफोन में होने चाहिए।