वाहन की फिटनेस वैलिडिटी ऑनलाइन कैसे चेक करें? (How to check vehicle fitness validity online?) –भारत में परिवहन विभाग ने वाहनों की फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) को ऑनलाइन चेक कराने की सुविधा उपलब्ध कराया है। और यदि आपके पास कोई बाइक कार या कोई भारी वाहन हो तो आप उसके फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यदि आप कोई वाहन यूज़ करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप वेहिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बारे में जानते होंगे।
How To Check Ration Card Status
जैसे किसी वाहन को चलाने के लिए कुछ कागजातों की आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी तरह अपने वाहन के फिटनेस डिटेल की भी जानकारी रखनी जरूरी है। किसी भी वाहन की वैद्यता कब तक है इसके बारे में आपको जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है। परिवहन विभाग पर वाहनों की एक वैद्यता रखता है इसका मतलब है कि आप उस वाहन को कब तक चला सकते हैं और वह कब तक सही तरीके से चल सकता है।
How to check vehicle fitness validity online ?
किसी भी वाहन की फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) को 2 तरीके से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
- परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर
- mParivahan ऐप्प का प्रयोग करके
ऊपर बताए गए इन 2 तरीकों से आप अपने बाइक, कार, ऑटो, ट्रक, ट्रेक्टर या किसी भी वाहन के फिटनेस वैद्यता को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अब हम आपको इन दोनों तरीकों से ऑनलाइन वेहिकल फिटनेस वैलिडिटी चेक करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके बताने जा रहे हैं।
ऑनलाइन वाहन फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) कैसे चेककरें?
- ऑनलाइन व्हीकल फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) चेक करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। parivahan.gov.in/rcdlstatus
- वेबसाइट ओपन करने के बाद सबसे पहला ऑप्शन रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का आएगा। आपको जिस भी गाड़ी का फिटनेस वैलिडिटी चेक (Vehicle Fitness Validity) करना हो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर वहाँ पर भर दें। इसके बाद उसके ठीक नीचे वेरिफिकेशन कोड भरने का ऑप्शन आएगा उसे भी भर दें और Check Status बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका RC डिटेल आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसी में एक जगह Fitness Up To लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके सामने एक तारीख लिखी हुई होती है। यही तारीख आपके वाहन की फिटनेस वैलिडिटी है।
इस तरह से आप परिवहन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन वेहिकल फिटनेस वैलिडिटी (Online Vehicle Fitness Validity) चेक कर सकते हैं। अब हम आपको एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन वेहिकल फिटनेस वैलिडिटी (Online Vehicle Fitness Validity) चेक करने के तरीके बता रहे हैं।
mParivahan ऐप्प से वाहन की फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) कैसे चेक करें?
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों की सुविधा के लिए mParivahan नाम का एक एंड्राइड और iOS एप्लीकेशन लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हम आपको mParivahan एप्लीकेशन की मदद से वाहन की फिटनेस वैलिडिटी चेक करने के तरीके बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या iOS ऐप्प स्टोर पर जाकर mParivahan ऐप्प को इंस्टॉल कर लें।
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप्प को ओपन करने पर होमपेज पर ही आपको RC का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सलेक्ट कर दें।
- इसके बाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सर्च आइकॉन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर वेरिफाई करने के बाद आपका RC डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगा। यहाँ पर एक जगह Fitness Valid Up To लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके सामने एक तारीख लिखी हुई दिखाई देगी। यही आपके वाहन की फिटनेस वैलिडिटी होती है।
इस तरह से आप mParivahan ऐप्प की मदद से अपने एंड्राइड मोबाइल फोन या आईओएस मोबाइल फोन में किसी भी वाहन की फिटनेस वैलिडिटी (Vehicle Fitness Validity) चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन वाहन फिटनेस वैलिडिटी (Online Vehicle Fitness Validity) चेक करने के तरीकों को स्टेप बाय स्टेप बताया है। ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर आप अपने वाहन की फिटनेस वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें और यदि आपके दिमाग में किसी प्रकार का कोई प्रश्न उठ रहा है तो उसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें।